ब्लॉगिंग क्या है जाने Secret blogging tips or tricks हिंदी मे.

ब्लॉगिंग क्या है जाने Secret blogging tips or tricks हिंदी मे.

सीक्रेट ब्लॉगिंग टिप्स – क्या आपके site पर बहुत सारे post लिखने क़े बाद भी ट्रैफिक नहीं आ पा रहा हैँ। या आप अभी अभी ही अपना new ब्लॉग open किये हैँ और अपने website पर ट्रैफिक लाना चाहते हैँ पर आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक नहीं आ रहा हैँ। तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं क्योंकि आज क़े इस लेख मे हम आपको बतानेवाले हैँ कुछ Secret blogging tips in hindi मे for new bloggers क़े लिए।

आज क़े लेख blogging tips in hindi मे हम आपको कुछ ऐसे ब्लॉगिंग टिप्स क़े ऐसे छोटे छोटे मिस्टेक क़े बारे मे बताएँगे जो अक्सर new ब्लॉगर करते हैँ आप उन मिस्टेक को ठीक करके भी अपनी site पर अच्छे traffic ला सकते हैँ।

तो आइये शुरू करते हैँ और जानते हैँ Secret blogging tips in hindi क़े बारे मे विस्तार से।

    Secret blogging tips in hindi.

    आज Secret blogging tips in hindi मे हम जो भी जानने वाले हैँ। उसका लिस्ट आप निचे 👇 मे देख सकते हैँ।

    • Starting a blog
    • Blog design
    • Blogging tips for new bloggers
    • Keywords on blogging tips
    • Blog writing on blogging tips
    • Social sharing on blogging tips

    ब्लॉगिंग क्या है? जाने पूरी जानकरी

    Starting a blog on blogging tips

    यदि आप एक new ब्लॉग क्रिएट करने क़े बारे मे सोच रहे हैँ तो आपको सबसे पहले एक niche सलेक्ट कर ले। अपना niche सलेक्ट करने क़े लिए आप free व paid tools का इस्तेमाल करे। इस tools क़े मदत से आप अच्छे से जान पाएंगे की आपके द्वारा सलेक्ट किये गए niche का search value, keyword difficulty इत्यादि क़े बारे मे सही से मालूम हो सके।

    यदि आप कोई ऐसा niche सलेक्ट करते हैँ जिसका मार्केट मे कोई डिमांड ही न हो तो आप कैसे अपनी website ब्लॉग पर ट्रैफिक ला पाएंगे। इसलिए अपने niche सलेक्ट करते समय हमेशा ध्यान दे की उस niche का डिमांड लम्बे समय तक रहे।

    और जब आप अपना niche अच्छे से रिसर्च करने क़े बाद चुन लेते हैँ तो आप उस niche से मिलते जुलते ही एक domain name ख़रीदे।

    Note – यदि आप एक domain name खरीद सकते हैँ तो एक अपना खुद का domain name जरूर ले ले। क्योंकि यदि आप blogger. कॉम पर काम शुरू करते हैँ। तो वहाँ पर भी अपना domain name blogger से जोड़ कर काम शुरू कर सकते हैँ। इसका सबसे बड़ा बेनिफिट होता हैँ की जब हम किसी website क़े ऊपर काम करते हैँ तो उस site का DA ( domain authority ) , PA ( page authority ) increase होती हैँ।

    यदि आप domain name नहीं खरीदकर Blogpot क़े sabdomain पर काम करते हैँ। और site क़े पॉपुलर होने क़े बाद मे वर्डप्रेस पर सिफ्ट करते हैँ आपके द्वारा increase किये गए DA, PA खो जाता हैँ। और ऐसा भी हो सकता हैँ की पहले जितना domain authority और page authority कभी बने ही ना। और आपके site को search engine मे रैंक होने का एक कारण आपका domain age भी होता हैँ। इसलिए यदि आप एक domain खरीद सकते हैँ तो अवश्य ख़रीदे।

    Blog design on blogging tips.

    किसी भी अच्छे blog की पहचान उसका लुक यदि blog design होता हैँ। यदि आप अपना blog बना चुके हैँ तो उस blog का design भी बेहतर बनाये। जिससे आपकी site क़े यूजर को कही भी आने जाने मे असानी हो सके। अभी क़े समय मे mobile यूजर बहुत ज्यादा हुए हैँ और आने वाले समय मे इनकी संख्या और बढ़ने वाली हैँ। इसलिए आप अपने blog को mobile friendly बनाये।

    Blog design का मतला यह नहीं की आप अपने blog पर ज्यादा widgets ऐड करें। यदि आप blog पर ज्यादा widgets ऐड करते हैँ तो आपकी site स्लो खुलेगी। और आपकी site क़े स्लो होने से भी आपकी blog search engine मे रैंक नहीं कर पायेगी।

    इसलिए अपना blog का design करते समय अपने blog का page speed भी चके करते रहे। page स्पीड चेक करने क़े लिए आप google page speed या GTmetric का इस्तेमाल कर सकते हैँ।

    New bloggers for ब्लॉगिंग टिप्स .

    New blogger जब blogging करना शुरू करते हैँ तो वह बहुत से गलतियां भी करते हैँ। और वही अपनी गालिया को सही करक़े blogging tips सीखते भी हैँ। मान लीजिये की आपको शुरू मे post लिखने मे दिकत होती हैँ पर आप जरा सोचिये यदि आप अपने blog पर post ही नहीं लिखेंगे तो आपको पाता कैसे चलेगा की आपक़े द्वारा लिखें गए post या लेख मे क्या मिस्टेक आपने की हैँ। इसलिए आप अपने blog पर post schedule क़े हिसाब से लिखते रहे। यदि आप महीने मे 8 post लिखते हैँ तो आप हर महीने 8 से ऊपर लिखने की कोशिश करें।

    कुछ new blogger तो अपना blog open तो कर लेते हैँ पर अपने blog पर 20 या 30 post लिखने क़े बाद post लिखना बंद कर देते हैँ। और फिर कुछ दिनों क़े बाद फिर से अपने blog पर post लिखना शुरू करते हैँ। इसका सबसे बड़ा नुकशान यह होता हैँ की जो आपने 30 post लिखें हुए हैँ। वह post जब search engine मे रैंक करने लगता हैँ। और आपकी site authority बढ़ना चालू ही होता हैँ की आप post लिखना बंद कर देते हैँ। और उसके साथ आपकी site की authority गिर जाती हैँ।

    इसलिए यदि आप एक बार जब आपने blog पर आर्टिकल लिखना शुरू करें तो उसपर हर महीने post लिखकर पब्लिश करते रहे। चाहे आपकी एक महीने मे post की संख्या 1 या 2 ही क्यों न हो।

    Keywords on ब्लॉगिंग टिप्स

    किसी भी website को पॉपुलर बनाने मे एक बेहतर keywords की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैँ। और एक अच्छे keyword क़े हमें घंटो keyword रिसर्च करना पड़ता हैँ तब जाके हमें एक बेहतर कीवर्ड मिलता हैँ। इसलिए कभी भी बिना keyword रिसर्च किये post न लिखें। यदि आप बिना keyword research किये post लिखेंगे तो आपके blog पर ट्रैफिक कभी नहीं आ पायेगा।

    क्योंकि जब आप कीवर्ड रिसर्च ही नहीं करेंगे तो आपको पता कैसे चलेगा की उस keyword पर traffic कितना आता हैँ। मानलीजिए अपने कोई टॉपिक पर post लिखकर पब्लिश कर दिए और आपके website पर traffic ही नहीं आ रहा हैँ क्योंकि हो सकता हैँ की उस keyword को लोग ज्यादा search ही नहीं करते हैँ। या कोई high अथॉरिटी website उस keyword पर पहले ही post लिख चुकि हो। इसलिए आपके blog पर traffic नहीं आ पाएगा।

    यदि आपकी कोई new blog हैँ तो आप अपने blog पर long tail keyword का उपयोग करें। यही एक आसान रास्ता हैँ अपने blog को search engine मे रैंक कराने का। क्योंकि शुरू मे blog का कोई भी अथॉरिटी नहीं होता हैँ।

    Blog writing on blogging tips

    किसी भी blog क़े लिए blog post writing अहम होता हैँ। क्योंकि बिना इसके आप अपने blog को रैंक कभी भी नहीं करा पाएंगे। जैसे आपके site क़े कीवर्ड महत्वपूर्ण होता हैँ ठीक उसी तरह आपके द्वारा लिखें गए कंटेंट भी महत्वपूर्ण होता हैँ। मानलीजिये अपने एक अच्छे कीवर्ड सलेक्ट कर post लिखना शुरू किये और उस post मे कीवर्ड का इस्तेमाल सही जगह अपने नहीं की तो भी आपका post कभी search engine मे कभी रैंक नहीं कर पायेगा।

    Post लिखते समय इन बातो का धयान रखे।

    1. Title – अपने कीवर्ड को टाइटल मे लिखें।
    2. Paragraph – अपने post क़े फ़ास्ट पैराग्राफ मे कीवर्ड लिखें।
    3. Heading – जब आप अपने post मे हेडिंग h2, h3 लिख़ते हैँ तो आप वहाँ पर भी कीवर्ड का इस्तेमाल करें।
    4. Slug / url – अपना कीवर्ड को post क़े url मे इस्तेमाल करें।
    5. Disruption – अपने post क़े description मे भी कीवर्ड डाले।
    6. Alt tag – जब अपने post मे इमेज ऐड करते हैँ तो उसके alt tag मे अपने कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करें।

    Social sharing on ब्लॉगिंग टिप्स

    Social share भी एक बेस्ट तरीका हैँ अपने blog पर traffic लाने का यदि आपके blog पर केवल search से ही ट्रैफिक आता हैँ तो भी आपके site क़े लिए ठीक नहीं। आपके site पर और तरीके से भी आपको आपने site पर traffic लाना होगा। उसमे से ही एक तरीका हैँ social shareing.

    जब आप अपने blog पर post लिखकर पब्लिश करें तो उस post को social media site जैसे facebook, tweeters, Instagram, और Pinterest पर share जरूर कर दे। इससे भी आपके blog पर traffic आएगा। और यह आपके blog क़े लिए भी अच्छा रहेगा।

    आज का लेख ब्लॉगिंग क्या है जाने Secret blogging tips or tricks हिंदी मे for new bloggers आपको पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों क़े साथ और social media जैसे facebook, tweeters पर share जरूर करें। यदि आपका blogging tips से रेलेटेड कोई सवाल हो तो भी आप comments क़े द्वारा पूछ सकते हैँ। जाते जाते काम से काम facebook page like कर दे।

    यहाँ ब्लॉगिंग टिप्स का लेख समाप्त होता हैँ। फिर अगले post मे कुछ और ब्लॉगिंग टिप्स क़े बारे मे जानेंगे।

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *