Computer kya hai in hindi | कंप्यूटर क्या है हिंदी में बताये

Computer kya hai in hindi | कंप्यूटर क्या है हिंदी में बताये।

computer kya hai in hindi – यदि आप भी इंटरनेट पर computer क्या है, कंप्यूटर क्या है हिंदी में बताये जैसी कीवर्ड सर्च कर रहे है। तों यह लेख आपके लिए ही है।

क्योंकि आज क़े इस लेख मे हम बताने वाले है computer क्या है क़े बारे मे।

दोस्तों कंप्यूटर एक जाना माना नाम है। आज ज्यादार काम इसके हेल्प क़े बिना असंभव सा लगता है। जहाँ कुछ साल पहले computer कही कही पर देखने को मिलते थे।

वही आज क़े समय किसी क़े पास कंप्यूटर का होना एक आम बात हो गया है। क्योंकि अब अपना देश भारत भी डिजिटल दौर की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

आप खुद आपने आस पास देखकर अंदाजा लगा सकते है। जहाँ कुछ वर्ष पहले केवल कुछ ही कार्य online किये जाते थे। पर अब बहुत से काम ऑनलाइन ही हो जाते है।

जिससे सबसे कीमती चीज समय की काफ़ी बचत हो जाती है और हमें घर से बाहर जाने की जरुरत भी नहीं होती। क्योंकि हम सारे काम computer से घर बैढे बैठे ही कर लेते है।

पर क्या आपने कभी सोचा है की यह संभव कैसे हुआ! तों मै आपको बता दू की कंप्यूटर से! यदि आज computer न होता तों आज जो हम डिजिटल लाइफ जी रहे है। उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

तों आइये हम जान लेते है कंप्यूटर क्या है what is computer in hindi मे जानकारी

Computer kya hai in hindi. ( what is computer in hindi )

दोस्तों computer एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। जिसमे यूजर द्वारा दिए गए इनपुट को प्रोसेस करके रिजल्ट क़े रूप मे आउटपुट प्रदान करता है।

Computer एक electronic machine है जो user द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन कर हमें उतर प्रदान करता है।

Computer मे प्रोसेस करने की क्षमता होती है। इसमें data store, पुनः प्राप्ति जैसे कार्यों को किया जा सकता है।

इसके अलावा ब्राउज़र करने, game play करने, videos और audio देखने व सुनने, वीडियो एडिट करने और कुछ लिखने या लिखकर मेल भेजनें जैसे कार्य को किया जा सकता है।

आपसे सिधे शब्दो मे कहु तों computer user क़े द्वारा किये गए इनपुट को process कर परिणाम क़े रूप मे हमें output प्रदान करता है।

यानि हम जब input क़े रूप मे computer पर कुछ टास्क देते है तों कंप्यूटर उसे प्रोसेस करके output क़े रूप मे उसका जबाब देता है।

अब जिनका सवाल कंप्यूटर क्या है हिंदी में बताये था। मै उम्मीद करता हूँ उनको इसका जबाब मिल चूका होगा। इसलिए हम आगे चलत है। और अब computer ka parichay यानि computer history in hindi क़े बारे मे जान लेते है।

Computer history in hindi.

कंप्यूटर का अविष्कार या खोज एक mechanical engineer Charles Babbage नेे सन 1822 में किया था पर कुछ कारण से वह उस कंप्यूटर पर आगे रिसर्च न कर सके।

पर फिर उस computer पर reserch सन 1910 मे शुरू किया गया उस computer को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए or उसमे सफलता भी मिली। फिर कम्प्यूटर को बनाया गया पर यह computer आज के कंप्यूटर के  समान नही था।

वह कंप्यूटर बहुत ही बड़ा और बहुत भारी था। शुरुआत मे इस कंप्यूटर का काम केवल गणना करना यानि calculation करना था।

पर उस कंप्यूटर पर लगातार रिसर्च करते रहने के कारण जो आज हम जो कंप्यूटर यूज़ करते है वो कंप्यूटर अब केवल calculation करने तक सिमित न रहकर बहुत सारी फिचर हमें देता है। और आज भी कंप्यूटर पर रिसर्च चालू है इसे और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए।

भारत मे कंप्यूटर अविष्कार सन 1966 मे हुआ था  जिस computer का नाम ISIJU रखा गया। इस computer को स्वदेशी ज्ञान कौशल  के द्वारा बनाया गया था जो भारत द्वारा बनायें गए पहला computer था।

Computer application kya hai

Computer केवल एक hardware electronic machine है जो software पर वर्क करता है। यदि कंप्यूटर से सॉफ्टवेयर निकाल दिया जाये तों कंप्यूटर किसी काम का नहीं रहेगा।

एक computer को काम करने क़े लिए hardware और software दोनों की ही जरूरत होती है। सॉफ्टवेयर को computer application क़े नाम से भी जाना जाता है।

इसे भी पढ़े 👇

Computer generation information in hindi

Computer क़े लिए application बहुत सारे available है। इसे आपने वर्क क़े अनुसार कंप्यूटर मे install किये जा सकते है।

इसके लिए दो तरह क़े application उपलब्ध है पहला free software और दूसरा paid software

Computer generation kya hai in hindi.

generation of computer in hindi – दोस्तों कहा जाता है की समय क़े साथ बदलाव बहुत ही जरुरी होता है। वही बात कंप्यूटर पर भी लागु होते है।

Computers मे हुए बड़े बदलाव को दर्शाता है generation, क्योंकि इससे हमें पता चल जाता है। की हम जो computer ले रहे है वह कितना advance है।

सिधे शब्दों मे कहु तों computer generation कंप्यूटर मे हुए बड़े तकनिकी बदलाओ पर आधारित होती है। जैसे microprocessor, vacuum tube और transistor इत्यादि

आपके जानकारी क़े लिए बता दू की computer की प्रथम पीढ़ी ( first generation ) की शुरुआत सन 1945 की मानी जाती है। इस जनरेशन मे vacuum tube Technology प्रयोग किया गया था।

उसके बाद भी computer generation मे कई बदलाव किये गए। और साल 2020 तक computers की पांचवी पीढ़ी तक आ चुकि है।

computers ke kya fayde hai

देखा जाये तों computer क़े कई फायदे है। जैसे तेज गति से काम करना, ज्यादा data store करके रखना, काम की 100% शुद्धता से होना।

online work computer से घर बैठे करना जैसे कई और भी फायदे है।

दोस्तों आप जानते भी होंगे की जिस चीज से हमें फायदे होते है उससे हमें कुछ नुकसान भी हो सकता है। आइये जान लेते है computer से नुकसान क्या है hindi मे।

Computer का पहला नुकसान यह है की जब हम लगातार बैठकर कई घंटे तक कंप्यूटर पर काम करने से हमारे आँखे ख़राब होने की सम्भावना बानी रहती है।

अथवा computer उपयोग करने क़े लिए कई घंटे बैठे रहने क़े कारण कमर दर्द और गर्दन दर्द की शिकायत होना आम बात है।

अब आपको Computer kya hai, what is computer in hindi क़े बारे मे अच्छे से पता चल गया होगा।

मै उम्मीद करता हूँ की आज का लेख Computer kya hai in hindi | कंप्यूटर क्या है हिंदी में बताये आपको पसंद आया होगा। तों इसे आपने दोस्तों क़े साथ और सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक, ट्विटर पर शेयर करें। और फेसबुक पेज लाइक कर दे। यदि आपका कोई सवाल हो तों हमें जरूर बताए। हम जबाब देने की भरपूर कोशिश करेंगे।

computer kya hai, or computer kya hota hai

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *