Blog topics ideas in hindi, ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं, unique blog ideas, writing topics
Blog kis topic par banaye, unique blog ideas, writing topics in hindi जाने हिंदी मे पूरी जानकारी।
Blog kis topic par banaye – क्या आप न्यू ब्लॉग शुरू करने क़े लिए unique blog ideas क़े बारे मे गूगल पर सर्च कर रहे है। पर फिर भी आप एक अच्छी Blog writing topics नहीं चुन पा रहे है। इसलिए मैंने सोचा की क्यों ना आपको कुछ अच्छे Blog topic क़े बारे मे बता दू।
जिससे आपको एक अच्छे Blog writing topics को चुनने मे असानी हो सके। ताकि आप जब अपना ब्लॉग बनाये तों आपका ब्लॉग जल्द ही रैंक कर सके।
एक बेहतर blogging topics आपके ब्लॉग क़े लिए काफ़ी फायदेमंद साबित हो सकते है। क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग क़े लिए एक अच्छा blogging topic यानि niche डिसाइड करते है तों आपके ब्लॉग का ज्यादा एसईओ करना नहीं पड़ता है।
यदि आप भी ब्लॉगिंग क़े छेत्र मे अपना करियर बनाना चाहते है। तों आपको इसके बारे मे जान लेना बहुत ही जरूरी होता है। और आज का यह लेख best niche for blogging क़े बारे मे ही है। इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़ ले।
Blog kis topic par banaye.
Hindi blog kis topic par shuru kare.
एक ब्लॉग बनाकर blogging करने क़े लिए आपको लाखो की संख्या मे topic मिल जायेगे। यदि आप चाहे तों किसी भी टॉपिक पर ब्लाग बनाकर ब्लॉगिंग करना शुरू कर सकते है। लेकिन आप यदि कोई high demand blog topics चुनते है। और उस टॉपिक पर पहले से ही बहुत लोग काम कर रहे होते है तों आपके लिए उस टॉपिक क़े ऊपर काम करके blog post को सर्च इंजन मे रैंक करा पाना मुश्किल होता है। और कुछ लोग कभी कभी तों किसी ब्लॉग पोस्ट को कितनी भी कोशिश करने क़े बाद भी सर्च इंजन मे रैंक नहीं करा पाते है।
इसका कारण यही होता है की वो high demand blog topics चुनते है। और उस टॉपिक पर काम करना शुरू कर देते है। पर वो blogging क़े फिल्ड मे नये होने क़े कारण अपने ब्लॉग को रैंक नाही करा पाते।
Successful blog topics.
Successful blogging topics वो होते है। जिसमे आपको काम करने मे इंटेस्ट हो। यदि आप भी एक Successful blogger बनना चाहते है तों आप उस topic को चुने जिसमे आपको काम करने मे रूचि हो। क्योंकि जब आप अपनी मान पसंद काम करते है तों उस काम को करने मे काफ़ी असानी हो। तभी आप एक best blogger बन पाएंगे।
यदि आप कोई ऐसा Blog topic चुनते है जिसमे आपको इंटेस्ट ही नहीं है। तों आप अपने ब्लॉग क़े लिए पोस्ट लिखने मे भी आपको मन नहीं करेगा। और आप सही तरीके से अपने ब्लॉग क़े लिए पोस्ट नहीं लिख पाएंगे।
वही दूसरी ओर अगर आप अपनी पसंद की blog topic चुनते है। तों उस topics मे रूचि होने क़े कारण आपका मन भी अपने ब्लॉग पर काम करने मे भी लगेगा और आप अपने ब्लॉग क़े लिए post भी बेहतर तरीके से लिख पाएंगे। जिससे आपके ब्लॉग यूजर को भी आपका post पसंद आएगा।
Note – ऐसे लोग जो blogging करना शुरू करने से पहले पैसे कमाने क़े बारे मे सोचते है। तों वो काभी भी Successful blogger नहीं बन पाते।
यह भी पढ़े 👇
Seo friendly blog post kaise likhe
Blogging मे वही सफलता प्राप्त करते है। जो कुछ कर गुजरने का दम रखते है। उन्हें पैसे न भी मिले तों भी वो काम करना नहीं छोड़ पाते है।
मेरा कहने का यह मतलब बिलकुल नहीं की आप blogging करके पैसे नहीं कमा पाएंगे। बेशक आप bloggings से पैसे कमा सकते है। पर यदि आप पैसे कमाने क़े ही मकसद से blogging करना शुरू करते है। तों उसमे फेल होने क़े चंसेज बहुत ज्यादा होते है। क्योंकि आपका मकसद सिर्फ पैसा कामना होता है। और यहाँ आपको blog शुरू करते ही पैसे नहीं मिलने लगते है। इसमें आपको काम करने क़े साथ थोड़ा इंतजार करना होता है। तब जाके आपको कुछ पैसे मिलना शुरू होते है।
बेस्ट हिन्दी ब्लॉग टॉपिक कैसे चुने।
अपने blog क़े लिए best niche चुनने से पहले उस topic क़े बारे मे पूरा रिसर्च कर ले। आप कोई ऐसा niche अपने blog क़े लिए सलेक्ट न करें जिसका market मे ज्यादा समय तक डिमांड न हो। हमेशा अपने blog क़े लिए ज्यादा समय मार्केट मे डिमांडेड blog topic ही चुने।
क्योंकि आप अपने blog topic क़े लिए लम्बे समय तक मार्केट मे डिमांडेड niche सलेक्ट करते है तों आप उस blog topic पर काम भी लम्बे समय तक कर पाएंगे। और यदि आप कोई ऐसा blogging niche चुन लेते है जिसका मार्केट मे अभी बहुत डिमांड हो लेकिन आगे चलकर उस blogging niche का डिमांड न हो या काम हो जाये तों उस niche पर blog न बनाये।
क्योंकि जब तक उस blogging niche का डिमांड रहेगा। केवल तब तक ही आप उससे पैसे कमा पाएंगे और जैसे ही उस blog niche का डिमांड काम हुआ तों आपके blogg पर ट्रैफिक भी काम हो जायगा जिसके कारण आपकी एअर्निंग भी काम हो जाएगी इसलिए आप लम्बे समय तक मार्केट मे डिमांडेड best blog topics चुने।
Best niche for blogging in hindi.
high demand blog topics कौन सा है।
आइये अब हम कुछ best blogging niche क़े बारे मे जान लेते है। जिससे आपको अपना blog topics सलेक्ट करने मे कुछ असानी हो सके।
1. Health blog topics
हेल्थ एक बहुत बड़ा blogging niche है। जिसपर आप एक न्यू blog बना सकते है। क्योंकि इस topics क़े अन्दर आपको काम करने क़े लिए बहुत सारे छोटे छोटे niches मिल जाते है। जिसपर आप काम कर सकते है।
हेल्थ एक ऐसा niche है। जो हमेसा डिमांड मे ही रहेगा। इसका एक कारण यह भी है। की आये दिन देश मे कोई न कोई नई बीमारी आती ही रहती है। और यदि आप उस topics पर सबसे पहले एक न्यू blog ओपन कर blogging करना शुरू कर देते है तों शुरू मे हो सकता है आपको traffic न मिले पर बाद मे जब उसके बारे मे लोग सर्च कर देते है तों आपके blog पर भर भर क़े traffic आएगा।
2. Lifestyle blog ideas
Lifestyle blog ideas -लाइफस्टाइल भी एक आपके लिए बेहतर niche हो सकता है। इस topics पर भी आपको छोटे छोटे कोई niche मिल जायेगे जिसपर आप का कर सकते है। लाइफस्टाइल niche हर समय मार्केट मे डिमांड मे रहने वाला niche है। आप चाहे तों इसका सर्च value चेक करके पता कर सकते है।
दोस्तों लोगो की जीवन शैली हमेशा चेंज होती रहती है। और हर कोई अपने आप मे बदलाव जरूर करता है।
3. Sarkari job blog post topic
india मे सरकारी जॉब का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। यहाँ हर लोग सरकारी नौकरी ही करना चाहते है। इसलिए यह एक ट्रेंडिंग topic बन गया है। और सरकारी जॉब niche काफ़ी popular भी हो गया है।
यह भी आपके लिए एक बेहतर और best blog topic niche हो सकता है। आप इस topics पर भी एक न्यू blog create कर सकते है। और लोगो को सरकारी जॉब क़े बारे मे बता कर उनकी मदत कर सकते है।
4. Make money niche
Make money भी एक ट्रैंडिंग blog topics है। जिसपर हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषा मे blog create किया जा सकता है। इसलिय यह niche भी आपके लिए बेहतर हो सकता है।
दोस्तों आज क़े समय मे पैसे कामना कौन नहीं चाहता है। आप इस topics पर blog बनाकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह क़े पैसे कमाने क़े तरीके क़े बारे मे बताकर लोगो की मदद कर पाएंगे।
यदि आप एक blog पर सिर्फ ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मे से किसी एक topic क़े ऊपर भी काम करना चाहते है तों भी आप कर सकते है।
5. Car and bike niche
आजकाल कोई भी किसी कार या बाइक को लेने से पहले उसके बारे मे गूगल पर सर्च करके उसके बारे मे पूरी तरह जानने क़े बाद ही डिसाइड करता है की वह कौन सा कर या बाइक ले।
इसलिए कर और बाइक niche भी अभी काफ़ी पॉपुलर होता जा रहा है। इसलिए यदि आप न्यू blog शुरू करने क़े बारे मे सोच रहे है। तों यह niche भी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
6. Guide blog topic niche
पूरी दुनिया से इंटरनेट पर कुछ ऐसे लोग भी आते है। जो ऑनलाइन कुछ सीखने या किसी चीज क़े बारे मे सही जानकारी पाने क़े लिए ही आते है। ऐसे मे आप एक Guiding blog बनाकर लोगो की हेल्प कर सकते है।
ऐसे blog पर traffic भी बहुत ज्यादा आते है। और ऐसे blog की CPC भी हाई मिलती है। जिससे आप अच्छे पैसे भी कमा सकते है। यदि आपको इस topic मे इंटेस्ट है तों यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
7. Tech Review niche
हमें जब भी कोई भी ऑनलाइन सामान जैसे मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर इत्यादि खरीदना होता है तों हम उसका पहले रिव्यु देखते है। और तब जाके हम डिसाइड करते है। की हमें कौन सा सामान हमें खरीदना है।
यदि आपकी रूचि tech topic मे है तों आप एक tech Review blog nich डिसाइड करके blog बनाकर किसी भी टेक प्रोडक्ट का रिव्यु करके लोगो को जानकारी देकर उनकी मदद कर सकते है।
Tech niche blog से आप दो तरीके से पैसे कमा सकते है।
- गूगल एडसेंस से
- एफिलिएट मार्केटिंग से
Best blog topics list कुछ और topic लिस्ट।
- Education
- Relation and dating
- Gaming
- Travelling
- Inspiration story
- Mobile review
- How to
मेरा सुझाव
दोस्तों यदि आप एक न्यू ब्लॉग शुरू करने क़े बारे मे सोच रहे है। और आपको ब्लॉगिंग क़े बारे मे सही और पूरी जानकारी नहीं है। तों आप अपने इंटेस्ट क़े अनुसार blog topic मे एक छोटे से niche खोजकर उसपर काम करना शुरू करें। क्योंकि एक बड़े topic क़े मुकाबले छोटे topics को रैंक कराने मे बहुत असानी होती है।
दोस्तों आज का लेख Blog kis topic par banaye, unique blog ideas, writing topics आपको पसंद आये तों हमारा facebook page like कर दे। और इस लेख को अपने दोस्तों क़े साथ और social media website जैसे facebook, tweeters पर share जरूर कर दे।