Seo friendly blog post kaise likhe | कैसे लिखें एसईओ फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट.

Seo friendly blog post kaise likhe | कैसे लिखें एसईओ फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट in hindi.

क्या आपको नहीं पता की अपने blog क़े लिए seo friendly blog post कैसे लिखें हैँ। तो कोई बात नहीं आज क़े इस लेख मे हम आपको बताने वाले हैँ की आप अपने blog पर seo friendly post कैसे लिख सकते हैँ। और हम आपको सातमे मे यह भी बताएंगे की आप seo से कितने पैसा कमा सकते हैँ।

Seo friendly post का मतलब search engine को यह बताना होता हैँ की आपका post किस बारे मे हैँ। क्योंकि यदि आपने अपने blog post को search engine को नहीं बताएंगे की आपका post किसक़े बारे मे हैँ तो search engine कभी भी आपके blog क़े post को search result मे कभी भी नहीं दिखायेगा। क्योंकि search engine को मालूम ही नहीं होगा की आपका पास्ट किस बारे मे हैँ। इसलिए आप हमेशा seo friendly post ही लिखें।

Seo का full form search engine optimization होता हैँ। और इसी को धयान मे रखकर seo friendly post लिखा जाता हैँ। जब हम seo friendly post लिखते हैँ तो इससे बस वही post ही रैंक नागि करता उसके साथ हमारी पूरी blog भी रैंक करता हैँ। तो आइये हम जान लेते हैँ की seo friendly post कैसे लिखें।

Seo friendly blog post kaise likhe.

Keywords research करें।

किसी blog post को लिखने से पहले हमें जिस चीज की जरूरत होती हैँ। वो हैँ keywords क्योंकि हम बिना keywords क़े seo friendly blog post नहीं लिख सके क्योंकि एक keywords से ही हमें यह मालूम होता हैँ। की उसका search engine मे search value कितना हैँ। और keyword difficulty भी हमें यहाँ पर मालूम हो जाती हैँ।

इसलिए आप अपना blog post लिखने से पहले अच्छे से keywords research जरूर करें। क्योंकि एक सही keywords का चुनाव आपके blog क़े लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैँ।

Title मे keywords लिखें।

Keywords को सलेक्ट करने क़े बाद हमें अपने blog post का title लिखना होता हैँ। उसमे भी अपना keywords लिखें और keywords से मिलते जुलते ही आप अपने blog post का title रखे। और अपने blog post का title 30 से 70 लेटर क़े अंदर ही लिखें। क्योंकि seo friendly title का लेंथ 30 से 70 लेटर का ही होना चाहिये।

Paragraph मे भी keyword लिखें।

जब आप अपना post लिखना शुरू करते हैँ तो post title क़े लिखने क़े बाद आपको पैराग्राफ लिखना होता हैँ। आप अपने blog post क़े पहले पैराग्राफ मे अपने keyword को जरूर लिखें।

Heading मे keyword लिखें।

पैराग्राफ लिखने क़े बाद मे बारी आती अपने blog post का heading लिखने की। आप अपने blog post क़े heading जैसे h2, h3, h4, h5 मे अपने keyword को लिखें।

अपने महत्वपूर्ण keyword को बोल्ड और italics करें।

आप जब भी अपने blog क़े लिए post like तो अपने महत्वपूर्ण किवर्ड को बोल्ड कर दे। अपने keyword को बोल्ड करने से search engine को आपके post को समझने मे असानी होती हैँ। और search result result मे आपकी blog बेहतर प्रदर्शन करता हैँ।

और अपने रेलेटेड keyword को भी बोल्ड और italic करें।

अपने रेलेटेड post को inter linking करे।

यदि आपका कोई और रेलेटेड blog post पहले से आपके blog पर हैँ। तो उस post का link अभी जो लिख रहे हैँ उस post मे दूसरे post ला इंटर लींकिंग करें। यानि एक blog post को दूसरे blog post क़े साथ जोड़ दे।

Alt tag मे अपना keyword लिखें।

जब आप blog post पूरा लिख लेते हैँ तो उसमे imeges ऐड करते समय alt tag मे भी अपने keyword को डाले। इससे हो सकता हैँ की आपके imeges भी रैंक कर जाये। और इसके द्वारा भी आपके blog पर traffic आये।

Description मे भी अपना keyword ऐड करें।

Description एक blog post क़े लिए सबसे अहम पार्ट होता हैँ यही वो चीज होती हैँ जिसे search engine क़े buts पढ़ते हैँ। और आपके post को search result मे दिखाते हैँ। इसलिए आपने post क़े description मे अपने keyword को लिखें।

Meta tag मे भी keywords को लिखें।

Meta tag मे भी अपने मेन keyword और रेलेटेड keyword से related query ही लिखें।

इसे भी पढ़े.

On page seo kaise kare in hindi

ब्लॉगिंग क्या है

Meta tagadd करें।

काम से काम अपने post मे एक out bound link ऐड करें। यानि किसी high अथॉरिटी website को अपने post मे link करें।

Url को short करें। seo friendly blog post ke liye

एक एसईओ friendly blog post क़े url भी मेन फैक्टर होता हैँ इसलिए आप अपने post क़े url मे अपना कीवड ऐड करें। और url को छोटा करने की कोशिश करें।

High quality कंटेंट लिखें।

ऊपर बताए गए सभी नियमों क़े अनुसार seo friendly blog post लिखें। और high quality कंटेंट लिखने की कोशिश करें। क्योंकि यदि आप कही से भी कंटेंट कॉपी पेस्ट करते हैँ। तो आपको भारी नुकसान उड़ाना पड़ सकता हैँ।

Seo friendly blog post कितने शब्दो मे लिखें।

seo फ़्रैंडली post क़े लिए आपको काम से काम एक post 300 शब्दों का होना ही चाहिए। इससे कभी भी ज्यादा शब्दो का ही blog post लिखने की कोशिश करें।

मै उम्मीद करता हु की आपको seo friendly blog post कैसे लिखें क़े बारे मे अच्छे से समझ चुके होंगे। इसलिए अब हम बात करते हैँ seo करके लोग कितना कमा सकते हैँ।

how to earn money for seo in hindi.

Seo से आप अपने कौशल और काम मिलने क़े अनुसार पैसे कमा सकते इसमें पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं हैँ। क्योंकि बहुत सारे seo experts हैँ जो लाखो रुपये महीने क़े वेबसाइट का seo करके कमा लेते हैँ। यदि आप मे भी website का seo करने का कौशल हैँ तो आप भी अच्छे पैसे कमा सकते हैँ।

आज का लेख Seo friendly blog post kaise likhe आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों क़े साथ और social media जैसे facebook, tweeters पर share जरूर कर दे। यदि आपके मान मे कोई सवाल हो तो भी आप हमें comennts करके बेझिझक पूछ सकते हैँ। और facebook page भी like कर दे।

FAQS

Seo friendly blog post kaise likhe?

seo फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए निम्नलिखित बातो को ध्यान रखे.
1. Keywords research
2. Heading
3. Alt tag
4. Description
6. Meta tag
7. Meta tag
8. Inter linking
9. Short url
10. High quality
11. 300 + word content

Kya seo se paise kamaye ja sakte hai.

बिलकुल हा आपको seo करना आता है तो आप किसी भी ब्लॉग को अप्रोच कर उनके साइट का seo करके पैसे कमाए जा सकते है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *