Television ka avishkar kisne kiya tha, television full form hindi.

Television ka avishkar kisne kiya tha, television full form hindi.

Television ka avishkar kisne kiya tha जाने पूरी जानकरी हिंदी मे.

टेलीविजन का आविष्कार किसने किया? – आज हमारे मनोरंजन के संसाधनो मे से टेलीविजन यानि टीवी सबसे बढ़िया संसाधन है! क्योंकि हमें कोई movies दखनी हो या हमें नृत्य देखनी हो हम सब टेलीविजन की ओर भागते है टीवी हमारे मनोरंजन करने के साथ हमें देश दुनिया की खबरों से रूबरु करता है आज हर घर मे आपको टीवी देखने को मिल जायेंगे। हम हर रोज टीवी के सामने कई घंटे बैठकर बिताते हैं! पर क्या अपने कभी सोचा या जानना चाहा है की television ka avishkar Kisne kiya tha और kab किया था।

यदि आप टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था के बारे मे जानना चाहते है तो आप इस लेख को पूरा पढ़ ले। क्योंकी आज केेेे इस लेख मैं हम और आप जानने वालेे है! की television ka aavishkar kisne kiya tha.

    टेलीविज़न का अविष्कार किसने किया था?

    Television ka avishkar kisne kiya?

    सर्वप्रथम television का अविष्कार सन 1925 मे जॉन लोगी बेयर्ड ( john logie baird ) ने लंदन मे किया था! इसके कुछ सालो के बाद सन 1927 मे दुनिया के पहले working Television का निर्माण फिलो फार्न्सवर्थ ने किया था! उस समय फिलो की उम्र महज 21 साल की थी! फिलो फार्न्सवर्थ के द्वारा बनाये गए टेलीविज़न को प्रेस के सामने 1सितम्बर सन 1928 को पेश किया गया था! और इसके बाद सन 1940 मे टेलीविज़न का पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग हुई थी! फिर लोगो ने टेलीविज़न को धीरे धीरे अपनाना शुरू कर दिया!

    इसे भी पढ़े 👇

    Youtube downloader apps

    भारत मे टेलीविज़न की शुरुआत कब हुआ था?

    भारत मे पहली बार टेलीविज़न की शुरुआत 15 सितम्बर सन 1959 मे भारत की राजधानी दिल्ली मे हुआ था! टेलीविज़न की सेवाएं मुंबई से अमृतसर क़े लिए सन 1972 तक बढ़ाई गई ! भारत क़े केवल सात शहरों मे ही सन 1975 तक टेलीविज़न की सेवा पूरी तरह ही शुरू हो पाई ! इसके बाद धीरे धीरे टेलीविज़न का विस्तार भारत मे होने लगी और भारत मे सन 1982 मे कलर टेलीविज़न और राष्ट्रीय प्रशारण की शुरुआत हुई।

    टेलीविज़न क़े रिमोट का अविष्कार किसने किया था?

    दुनिया का सबसे पहला टेलीविज़न का रिमोट क़े अविष्कार अमेरिका क़े रहने वाले मैकेनिकल इंजीनियर यूजिन पॉली ने सन 1955 मे किया था! जिस समय यूजिन ने रिमोट का अविष्कार किया था तब भारत मे टीवी आया ही नहीं था! उस समय अमेरिका मे दो चार चैनल शुरू किये गए थे! जिन्हे चेंज करने क़े लिए टीवी क़े पास जाकर बटन दबाना पड़ता था इसलिए उन्ही चैनल को चेंज करने क़े लिए ही रिमोट कंट्रोल का अविष्कार हुआ था! यूजिन क़े पहला रिमोट कंट्रोल बनाने से पहले भी रिमोट था पर उस रिमोट को टीवी से कनेक्ट करना यानि जोड़ना पड़ता था! लेकिन यूजिन पॉली द्वारा बनाया गया रिमोट टेलीविज़न से पूरी तरह स्वतंत्र था इस पहले स्वतंत्र रिमोट कण्ट्रोल का नाम ‘ फ्लैशमैटिक ‘ दिया गया था.

    Television ( tv )full form?

    यदि अब भी ऐसे प्रश्नों को उतर सर्च करते तो आपको सिर्फ इतना ही जानने को मिलेगा की tv ka full form television hota hai. और television ko tv कहा जाता है.

    Television से जुड़े कुछ खास जानकारी.

    • भारत मे सरकारी और सबसे पुराना न्यूज चैनल DD NEWS है।
    • टेलीविज़न क़े अविष्कारक फिलो फार्न्सवर्थ अपने खुद क़े बच्चे को टीवी देखने पर रोक लगा दी! उनका अपने बच्चों से कहना था की आपके देखने लायक कुछ भी नहीं है।
    • आज तक न्यूज़ चैनल निजी क्षेत्र का सबसे पुराना न्यूज है जिसका मुख्यालय दिल्ली मे स्थित है।
    • भारत का पहला निजी hindi मनोरंजन चैनल ZEE टीवी है! जिसकी स्थापना 1अक्टूबर तथा प्रसारण 2 अक्टूबर सन 1992 मे हुआ था।
    • भारत मे कलर टीवी की शुरुआत सन 1982 मे हुआ था! और राष्ट्रीय प्रसारण भी 1982 मे शुरुआत हुआ था।
    • सोनी कम्पनी ने apna पहला पॉकेट साइज टीवी सन 1982 मे बनाया था। जिस टीवी का स्क्रीन साइज 5 सेंटी मीटर था
    • पैनासोनिक कंपनी ने सबसे बड़ा स्क्रीन साइज टीवी सन 2012 मे बनाया था जिसका स्क्रीन का साइज 157 इंच है।
    • एक शोध पता चला है की एक इंसान औसतन 10 साल तक टीवी देखते हुए बीतता है।

    FAQS

    टेलीविज़न का अविष्कार किसने किया था?

    सर्वप्रथम television का अविष्कार सन 1925 मे जॉन लोगी बेयर्ड ( john logie baird ) ने लंदन मे किया था! इसके कुछ सालो के बाद सन 1927 मे दुनिया के पहले working Television का निर्माण फिलो फार्न्सवर्थ ने किया था! उस समय फिलो की उम्र महज 21 साल की थी!

    टेलीविज़न क़े रिमोट का अविष्कार किसने किया था?

    पहला टेलीविज़न का रिमोट क़े अविष्कार अमेरिका क़े रहने वाले मैकेनिकल इंजीनियर यूजिन पॉली ने सन 1955 मे किया था! जिस समय यूजिन ने रिमोट का अविष्कार किया था तब भारत मे टीवी आया ही नहीं था!

    Television full form?

    यदि आप भी ऐसे प्रश्नों को उतर सर्च करते तो आपको सिर्फ इतना ही जानने को मिलेगा की tv ka full form television hota hai. और television ko tv कहा जाता है.

    भारत मे टेलीविज़न की शुरुआत कब हुआ था?

    भारत मे टेलीविज़न की शुरुआत 15 सितम्बर सन 1959 मे भारत की राजधानी दिल्ली मे हुआ था! टेलीविज़न की सेवाएं मुंबई से अमृतसर क़े लिए सन 1972 तक बढ़ाई गई थी

    इस लेख को पढ़ने क़े बाद आपको Television ka avishkar kisne kiya tha, television full form hindi.क़े बारे मे आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होंगी। आप इस लेख को अपने दोस्तों क़े पास share करें। और हमें social media पर follow करें और हमारा facebook page like कर दे।

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *