ब्लॉगिंग क्या है blogging kya hai. और ब्लॉगिंग कितने प्रकार के होते है जाने पूरी जानकरी हिंदी मे.
blogging kya hai kaise kare in hindi me jankari – आपको नही पता कि ब्लॉगिंग क्या है कैसे करे तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े। क्योंकि इस post को बढ़ने के बाद आपको ब्लॉगिंग क्या है! की पूरी जानकारी मिल जाएगी
Blogging करने के लिए आपका एक ब्लॉग या वेबसाइट होना चाहिए! चाहे वो किसी भी niche से releted हो! तो आइये हम जानते है ब्लॉगिंग क्या है के बारे में।
blogging kya hai ! ब्लॉगिंग क्या है।
जब एक ब्लॉग या वेबसाइट ऑनर अपने साइट के पोस्ट हर रोज लिख कर पब्लिश करते है ! अपनी वेबसाइट डिजाइन करता या फिर कोई और कार्य करता हैं ! तो उसके अपने वेबसाइट पर किये गए कार्य को ही हम ब्लॉगिंग कहते है।
ब्लॉगिंग क्या है blogging kya hai.
ब्लॉग एक ऐसा प्लेटफार्म है । जो हमे ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका देता है ! ब्लॉग या वेबसाइट कोई भी बना सकता है ! और blog पर पोस्ट लिखकर पब्लिश करके ऑनलाइन पैसे कमा सकता है। यानी कोई भी blogging कर सकता है ! इसमें किसी तरह का प्रतिबंध नही है।
ब्लॉगिंग कितने प्रकार के होते हैं। Type of blogging
अभी अपने जाना blogging kya hai के बारे और अब हम जानेंगे! ब्लॉगिंग कितने प्रकार के होते है।
1. Personal Blogging – जो ब्लॉग हम अपनी मन की बात लोगो के साथ share करने के लिए बनाते है! और हमे उस ब्लॉग से कोई आर्थिक न होता हो उसे पर्सनल ब्लॉगिंग (personal blogging ) कहते है। जैसे ब्लॉग पर कोई कविता पोस्ट करना, शायरी लिखना।
2. Professional Blogging – ऐसा ब्लॉग जिसे हम एक bussiness की तरह कर रहे हो । और हमे उससे थोडे बहुत पैसा भी मिलता हो। तो उसे प्रोफेशनल ब्लॉगिंग ( fessional Blogging ) कहते है ।
3. Business Blogging – ऐसे ब्लॉग जसका मकसद अपना Business, व्यवसाय को बढ़ाने के या अपनी प्रोडक्ट को ब्लॉग के द्वारा प्रमोट करने के लिए ! तो उसे Business Blogging कहते है।
4. Affiliate Blogging – ऐसे ब्लॉग जो Affiliate Marketing के लिए बनाये जाते है! और उस ब्लॉग से कमिसन कमाते हैं ! अपना खुद का प्रोडक्ट बनाने के बजाए दुसरो के प्रोडक्ट का रिव्यु करके पोस्ट लिखते है ! और उस प्रोडक्ट का link share करके उस प्रोडक्ट को buy करने के लिए बोलते है तो वो Affiliate Blogging कहलाते हैं।
5. Event blogging – ये ब्लॉग एक किसी Event को ध्यान में रखकर बनाया जाता है उसे जैसे dipawali wishing ब्लोग्स
अभी अपने जाना blogging kya hai और कितने प्रकार के होते है ! और अब हम जानेंगे ब्लॉगिंग कैसे करे।
Blogging kaise kare.
दोस्तो Internet पर हर रोज हजारो की संख्या में blog create होते है । पर उनमें से काफी लोग ऐसे होते है ! जो ब्लॉग तो बना लेते और 10, 15 पोस्ट पब्लिश करके उसे छोड़ देते है ! क्योकि वो जल्द से जल्द पैसे कमाना चाहते है ! और ब्लॉग से कोई एक महीने या दो महीने में पैसे कमाने नही लगता है ! इसमें समय के साथ साथ मेहनत भी करना होता है।
अगर आप मेहनत के साथ साथ समय देने को तैयार है। और blogging karna चाहते है । तो आइए जानते है। कुछ महत्वपूर्ण बातें blogging kaise shuru kare।
keyword research – कोई भी ब्लॉग ओपन करने से पहले आप अपने niche से releted कीवर्ड रिसर्च अच्छे से कर ले। क्योंकि एक अच्छा कीवर्ड आपके ब्लॉग को सर्च इंजिन में रैंक करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।
Domain name – अपने कीवर्ड से रिलेटेड एक यूनिक डोमेन नेम buy करे ! जिससे आपके साइट यूजर को याद रखने में आसानी हो। डोमेन को आप शॉर्ट ही चुनने की कोशिश करे
Blog design – अपने ब्लॉग का लुक सिंपल रखे ताकि आपको साइट के यूज़र को ब्लॉग को रीड करने में परेशानी न हो! इससे आपके ब्लॉग रीडर का यूजर एक्सपीरियंस बढेगा।
Quality content – अपने ब्लॉग पर हमेेशा Quality content ही पोस्ट करे! क्योंकि कंटेंट को किंग कहा जााता है ! आप किसी और वेबसाइट से copy pest न करे ! अगर आप ऐसा करते है तो आपका वेबसाइट कभी भी सर्च इंजिन में रैंक नही हो पायेगा।
आज का टॉपिक blogging kya hai kaise kare in hindi me jankari आपको कैसा लगा हमे comments के द्वारा जरूर बताएं ।