Computer Processor kya hota hai, प्रोसेसर का latest parts होना क्यों जरुरी है. इसका उपयोग जाने हिन्दी मे।
दोस्तों आपने कभी न कभी processor का नाम आपने सुने ही होंगे। परन्तु क्या आपको पता है की प्रोसेसर kya hai और क्या काम करता है। हमें इसके फायदे क्या होते है।
यदि आपको नहीं पता की प्रोसेसर क्या है ( what is processor in hindi ) तों कोई बात नहीं क्योंकि आज क़े इस लेख मे हम आपको बतानेवाले है Processor kya hai in hindi me.
यदि आप भी processor kya hai क़े बारे मे जनता चाहते है। तों इस लेख को ध्यान से पढ़े।इस लेख को पढ़ने क़े बाद आपको अच्छे से समझ आ जायेगा की प्रोसेसर कया है। और इसका उपयोग कहा किया जाता है।
तों चलिए शुरू करते है और जानते है processor kya hota hai hindi mein पूरी जानकारी विस्तार से।
Processor kya hota hai ? what is processor in hindi
processor computer का एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है। इसे आप कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कह सकते है। यह एक चिप की तरह ही होता है।
computer मे होने वाली सभी प्रतिक्रियायों को processor ही नियंत्रित करता है। और प्रोसेसर कंप्यूटर क़े मदरबोर्ड मे लगाया जाता है।
कंप्यूटर क़े भीतर हो रही सारी गतिविधियों का खबर प्रोसेसर क़े पास होती है। यह कहना गलत नहीं होगा की processor इस सभी चीजों को control करता है।
और computer processor ही user द्वारा दिए गए इनपुट को प्रोसेस कर आउटपुट प्रदान करता है। इसे सबसे पहले कंप्यूटर मे लगाया गया था।
पर अब processor mobile phone, tablets, laptop और pc मे भी लगाए जाते है।
दिखने मे processor एक Square Shaped device की तरह ही होता है। जिससे कई metallic, short और rounded Connectors निचे निकले हुए होते हैं।
पर ज्यादा समय चलने पर processor बहुत ज्यादा गर्म हो जाते है। और इस हिट को निकलने क़े लिए ही प्रोसेसर क़े ऊपर मे एक छोटे से फैन लगाए जाते है।
Processor का Full Form Central Processing Unit होता है.
History of processor In hindi – प्रोसेसर का इतिहास kya hai
सबसे पहले दुनिया मे Intel ने ही सन 1971 में Single-Chip Microprocessor design किया था. इसे intel क़े तीन इंजीनियर Engineers Federico Faggin, Ted Hoff और Stan Mazo ने डेवलप किया था।
जिस चिप का नाम था Intel 4004 इस Microprocessor को कुछ ऐसे ढंग से डिज़ाइन किया गया था. की एक चिप मे ही सारे processing function को रखा जा सके. जैसे Memory, cpu, input और output control आदि.
Processor kya hota hai hindi meinProcessor kya hota hai hindi meinprocessor kya hota hai in hindi mein
इसके बाद समय क़े साथ धिरे धीरे कई न्यू अविष्कारे हुई जिससे कंप्यूटर क़े लुक मे काफ़ी बदलाव आयी. जिससे कंप्यूटर की काम करने की क्षमता भी बढ़ गई.
और इसके आकार भी काफ़ी कम की गई. आज प्रोसेसर क़े मामले मे Intel पूरी दुनिया मे एक जाना माना नाम है. और आज भी Intel computer processor पर लोग आँख बंद करके भरोसा करते है।
प्रोसेसर के प्रकार – type of processor in Hindi kya hai
Microprocessor क़े अविष्कार क़े बाद क़े बाद इसमें कई और टिकनिकल बदलाव किये गए जिससे की micro processor को और बेहतर किया जा सके.
जैसे इसकी आकार को कम करना, कार्य करने की क्षमता बढ़ाना, इसकी गति तेज करना आदि. इसी कारण microprocessor काम क़े अनुसार अलग अलग बनाये गए.
ताकि लोग अपनी जरूत क़े हिसाब से ही microprocessor खरीद सके. आइये निचे मे हम type of processor क़े बारे मे अच्छे से समझते है की प्रोसेसर कितने प्रकार क़े होते है.
- Dual Core Processor (Two Cores processor )
- Quad Core Processor (Four Cores processor )
- Hexa Core Processor ( Six Cores processor )
- Octo Core Processor (Eight cores processor )
- Deca Core Processor (Ten Cores processor )
इसे भी पढ़े 👇
प्रोसेसर मे जितना ज्यादा core होगा वह उतनी ही असानी से आपकी मल्टी टास्किंग कार्यों को कर पायेगा.
फिलहाल अब क़े मार्केट मे सबसे ज्यादा चलनेवाले Intel और Amd क़े प्रोसेसर है. जो काफ़ी पॉपुलर और बेहतर परफॉर्म क़े लिए जाने जाते है.
प्रोसेसर का latest parts होना क्यों जरुरी है?
दोस्तों कंप्यूटर प्रोसेसर एक ऐसी चीज होती है जिसे समय के बदलता रहता है और इसे बदलना भी बहुत जरुरी होता है.
आप आपके मन मे सवाल आ रहा होगा की क्यों जरुरी है तो मै आपको बता दू की प्रोसेसर कप्यूटर को यह निर्धारित करता है की वह कितना तेज चलेगा.
और कंप्यूटर की गति बढ़ाने के लिए ताकि कंप्यूटर और अधिक तेजी से काम कर सके, इसलिए इसकी गति बढ़ाने के ही इसपर लगातार शोध होते रहते है , और इस प्रोसेसर मे कुछ फीचर्स भी जोड़े जाते है
इसलिए प्रोसेसर का latest parts का होना बहुत जरुरी हो जाता है.
और नए वर्जन का प्रोसेसर सभी अप्प्स को समुथली रन कर पता है
मै उम्मीद करता हूँ की आप आप समझ चुके होंगे की प्रोसेसर का latest parts होना क्यों जरुरी है.
FAQ
microprocessor का aavishkar सन 1970 मे हुआ था. जिसे पहली बार Intel क़े तीन इंजीनियर Federico Faggin, Ted Hoff और Stan Mazo ने डेवलप किया था.
सबसे पहले माइक्रोप्रोसेसर का उपयोग computer मे किया गया था. परन्तु आज processor केवल computer तक सिमित न रहकर अब microprocessor का उपयोग mobile, laptop, tablets और pc मे किया जाता है.
एक computer क़े लिए सबसे अच्छा प्रोसेसर Intel का होता है. इसमें आपको Intel द्वारा बनाये गए processor I3, I5 और I7 शामिल है. जो एक बेहतर work क़े लिए जाने जाते है.
एक computer का Cpu एक सेकेण्ड मे कितना चक्र पूरा करता हैं. और इसी माप को प्रोसेसर क्लॉक स्पीड कहते है. परन्तु इसे गीगाहेर्टज़ मे मापा जाता है. जिस computer क़े cpu मे जितना ज्यादा गीगाहेर्टज़ होगा वह उतना ही तेजी से काम कर पायेगा.
जहाँ पहले computer क़े लिए पहले Intel का प्रोसेसर उपलब्ध था. लेकिन आज मार्केट मे कई प्रकार क़े प्रोसेसर आ चुके है. जो निम्नलिखित है.-
1. Dual Core प्रोसेसर
2. Quad Core प्रोसेसर
3. Hexa Core प्रोसेसर
4. Octo Core प्रोसेसर
5. Deca Core प्रोसेसर
computer प्रोसेसर का सीधा सम्बन्ध कंप्यूटर क़े स्पीड से होता है. प्रोसेसर कोर ही कंप्यूटर क़े स्पीड को निर्धारित करता है की वह कितने तेजी से चल पायेगा.
जैसे आपके पास एक दो कोर का कंप्यूटर है और दूसरा चार कोर का तों आपके दो कोर प्रोसेसर वाले कंप्यूटर क़े मुकाबले चार कोर प्रोसेसर वाला computer दुगना तेजी से काम कर पायेगा.
अंतिम शब्द Processor kya hota hai in hindi me
दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की आप सब लोगो को Processor kya hota hai in hindi me अच्छे से समझ मे आ गया होगा. फिर यदि आपके मन मे कोई सवाल हो तों आप हमसे बेझिझक पूछ सकते है. हम आपके सवाल का जबाब जरूर देंगे।
आज का लेख Computer Processor kya hota hai प्रोसेसर का latest parts होना क्यों जरुरी है. प्रोसेसर क्या है इसका उपयोग जाने आपको पसंद आया हो तों इसे आपने दोस्तों क़े साथ और social midea प्लेटफार्म जैसे facebook, tweeter पर share जरूर करें. और facebook page like/ कर दे.