Unique manufacturing business ideas in india 2024 in hindi.

Unique manufacturing business ideas in india 2024 in hindi.

Unique manufacturing business ideas in india – क्या आप अपना खुद का बिज़नेस शुरु करने क़े लिए विचार कर रहे है। मगर बिज़नेस ideas न होने क़े कारण आप डिसाइड नहीं कर पा रहे है की कौन सा बिज़नेस शुरु की जाये। और आपका बिज़नेस शुरु नहीं हो पा रहा है।

इसलिए आज क़े लेख मे हम आपको कुछ Unique manufacturing business ideas in india क़े बारे मे hindi मे बताएँगे। जिससे आपको अपना बिज़नेस चुनने मे काफ़ी मदद होंगी। यहाँ हम आपको बताएँगे की छोटे स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस कैसे शुरुआत करें। ( how to start a small manufacturing business ) और best manufacturing business ideas in india with low investment मे शुरू करने क़े फायदे।

Manufacturing business ideas in india hindi मे पूरी जानकारी क़े लिए पुरे लेख को धयान से पढ़े। तों चलिए शुरू करते है। और जानते है। Unique manufacturing business ideas in india क़े बारे मे विस्तार से।

Unique manufacturing business ideas in india in hindi.

आगे चलने से पहले मै आपको बता दू। आप अपने बिज़नेस की शुरुआत low investment से करें। क्योंकि किसी भी बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरू करना काफ़ी फायदेमंद होता है। आपको उदाहरण क़े लिए बहुत से लोग देखने को मिल जायेंगे जो low investment मे अपनी business की शुरुआत कर आज सफल व्यपारी बन गए है।

आइये आब जान लेते है Unique manufacturing business ideas in india क़े बारे मे।

अचार मेकिंग in india

अचार मेकिंग आपके लिए Unique manufacturing business ideas हो सकता है। यदि आप किसी ग्रामीण इलाके मे रहते है ती भी आप इस बिज़नेस को आराम से शुरू कर सकते है। और अच्छे पैसे कमा सकते है। इस बिज़नेस को शहर अथवा गाँव दोनों जगह पर असानी से किया जा सकता है।

आप इस बिज़नेस को low investment मे असानी से शुरू कर सकते है।

यदि कोई महिला भी अपने घर पर बिज़नेस करके कुछ पैसे कमाना चाहती है तों यह बिज़नेस उनके लिए बिलकुल सही है। और वो इस बिज़नेस को खाली समय मे भी कर सकती है।

अचार बनाने मे ज्यादा कौशल का होना कोई जरूरी नहीं है। लेकिन आप चाहे तों इसका भी ट्रेनिंग ले सकती है। जो आपको ऑनलइन और ऑफलाइन मिल जाएगी।

मोमबत्ती बनाने का business

मोमबत्ती का उपयोग हर जगह हो रहा है। हम सब इसका इस्तेमाल आये दिन अपने घरों मे रौशनी क़े लिए करते है। और मोमबत्ती का उपयोग दीपावली क़े दिन और ज्यादा होता है। ऐसे मे मोमबत्ती मेकिंग Unique manufacturing business ideas in india आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

इस business को low investment मे असानी से किया जा सकता है। इस बिज़नेस को आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते है। और अच्छे पैसे कमा सकते है। इस बिज़नेस मे प्रॉफिट भी ठीक ठाक हो जाता है।

पापड़ मेकिंग unique manufacturing

आपके लिए पापड़ बनाने का business भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। क्योंकि आज काल हर घर मे खाने क़े लिए पापड़ का इस्तेमाल होता है। यदि आप किसी होटल या पार्टी मे शाकाहारी भोजन करते है तों उसमे आपको पापड़ खाने मे मिल ही जाता है।

ऐसे मे पापड़ बनाकर आप मार्केट मे सेल कर अच्छे पैसे कमा सकते है। यदि आपके बनाये गए पापड़ की क्वालिटी अच्छी है तों आप इसे बहुत जल्द मार्केट मे सेल कर पाएंगे।

पापड़ बनाने का बिज़नेस को आप low investment मे शुरू कर सकते है। क्योंकि इसमें लगने वाले उपकरण कैप्सिटी क़े अनुसार मिलते है। आप उपकारण खरीदने से पहले तय कर ले की आप कितना एक दिन मे उत्पादन चाहते है। उसके अनुसार ही इसके उपकरण ख़रीदे।

शोप मेकिंग ideas

हम हर दिन स्नान करने और कपडे धोने क़े लिए साबुन का इस्तेमाल करते है। ऐसे मे शोप मेकिंग business ideas आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। साबुन बनाने का बिज़नेस को आप गाँव या शहर किसी भी जगह पर किया जा सकता है।

साबुन बनाने का बिज़नेस आज बहुत से लोग कर रहे है और अच्छे पैसे कमा रहे है। आप भी इस business को शुरू कर अच्छे पैसे कमा सकते है।

आपको साबुन बनाने का raw material बाहर से मँगवाना होगा। इसके बाद आप काम शुरू कर सकते है।

पर इस business को शुरू करने से पहले लोकल रिसर्च जरूर करें ताकि आपको पता चल सके की आपके नजदीकी मार्केट मे इसका कितना मांग है। और बिज़नेस शुरू करने पर कितनी परेशानिया आ सकती है।

बेकरी प्रोडक्ट Manufacturing business ideas in hindi.

दोस्तो Bakery and Cake Shop आपके लिए best business ideas in village area के लिए सही विकल्प हो सकता है। Bakery प्रोडक्ट का हमेशा मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड रहता है। और Bakery and Cake making Shop के पास बहुत सारे आर्डर होने के कारण वो उस को पूरा नही कर पाते।

खुद मैं कई ऐसे Bakery and Cake making Shop पर विजिट किया। और वहाँ जाके मुझे पता चला कि पहले वहाँ कई सारे प्रोडक्ट बनते थे। पर सभी का आर्डर इतना ज्यादा हो जाता था कि वो इसे पूरा नही कर पाते थे। इसलिए उन्होंने केवल एक प्रोडक्ट बनाना शुरू किया।

Bakery and Cake making Shop में कई सारे प्रोडक्ट बनाये जा सकते जैसे पावरोटी, रस्क, बिस्कुट, केक, पेटिस इत्यादि।

आपको इसमे पैसे कमाने का चांस अधिक होता है। यदि बेकरी प्रोडक्ट में अच्छी मार्जिन पर काम किया जाता है।

शुरुआज में जब आप Bakery and Cake making Shop open करते है। तो इसमें आपको काफी मेहनत करनी होती है। क्योंकि आपको कोई जानता नही। इसलिए शुरू में आपको अपने नजदीकी मार्केट में जाकर अपना बनाया हुआ माल बेचना होता है।

और जब आपको लोग जानने लगते है। तो आपको कही जाने की जरूरत नही होती। आपका माल आपके बेकरी शॉप से ही बुक हो जाते है।

इस bakery business को 1 लाख और 2 लाख रुपये के बीच small business के रूप में शुरू किया जा सकता है। पर इसे शुरू करने के लिए आपके पास 100 square feet का जगह होना चाहिए।

FAQs

Q – Manufacturing business ideas in india with small investment.

Ans – Top 7 Manufacturing business ideas in india with small investment list.

Led bulb making

Chicki making

Lai making

Kompost meking

Namkin meking

Agarbati meking

Sabun making

Q – Manufacturing business ideas in india under 10 lakhs

Ans – बहुत से ऐसे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस है जिसे india me 10 लाख क़े अंडर किया जा सकता है। निचे list देख सकते है।

Fly ash bricks business

Red brick business

Bakery business

Q – What is the most profitable manufacturing business in india

Ans – most profitable manufacturing business वो हो सकता है। जो बहुत लम्बे समय तक मार्केट मे डिमांडेड रहे।

इसे भी पढ़े 👇

New business ideas in hindi for Rajsthan

अंतिम शब्द

दोस्तों किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप अपने नजदीकी मार्केट यदि लोकल रिसर्च जरूर करले। जिससे आपको उस business से जुडी हर जानकारिया मालूम हो सके। उसके बाद ही अपना व्यपार शुरू करें। और पुरे तन मन और लगन क़े साथ करें। आपको सफलता जरूर मिलेगी।

आज का लेख Unique manufacturing business ideas in india 2024 in hindi आपको पसंद आया हो तों इसे Facebook , Tweeters पर share जरूर करें और facebook पेज लाइक करें।

Manufacturing business ideas in india with small investment?

बहुत से ऐसे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस है जिसे india me 10 लाख क़े अंडर किया जा सकता है। निचे list देख सकते है।
1. Led bulb making
2. Chicki making
3. Kompost meking
4. Lai making
5. Namkin meking
6. Sabun making
7. Agarbati meking

Manufacturing business ideas in india under 10 lakhs?

बहुत से ऐसे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस है जिसे india me 10 लाख क़े अंडर किया जा सकता है। निचे list देख सकते है।
1. Fly ash bricks business
2. Red brick business
3. Bakery business

What is the most profitable manufacturing business in india?

Most profitable manufacturing business वो हो सकता है। जो बहुत लम्बे समय तक मार्केट मे डिमांडेड रहे।
प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *